In Chennai, a travel agency owner staged the kidnapping of his 3 year-old son to extort Rs 5 lakh from his wife. The man, identified as P Ravi Kumar.Staging the kidnapping, Ravi Kumar took his son to a playschool on his bike around 10:30 AM. After half-an-hour, he called up his wife an informing her that Ganesh had been kidnapped. He told her that they were attacked by a gang which escaped with the child. Watch this video for more details.
चेन्नई के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने तीन साल बेटे को ही 'किडनैप' करके पत्नी से पांच लाख रुपए लेने का ड्रामा रचा। लेकिन पुलिस ने आरोपी पी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें की रवि सुबह 10: 30 बजे अपने बेटे को प्ले स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाइक पर निकला। आधे घंटे के बाद उसने अपनी पत्नी को फोन कर बच्चे के किडनैप होने की बात कही। आरोपी ने अपनी पत्नी से बोला था कि ऑटोरिक्शा में आए किडनैपर्स ने हमला किया और उसके बेटे को ले गये । उसने बच्चे को छोड़ने के एवज में किडनैपर्स द्वारा 5 लाख रुपयों की मांग करने की बात कही। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |